आजमगढ़ में चल रहे हुक्का बार होली पर होंगें बंद

आजमगढ़ में चल रहे हुक्का बार होली पर होंगें बंद


















कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को होली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए सभी अधिकारियों को अलर्ट किया। साथ ही जिले में चल रहे हुक्का बार को बंद कराने का निर्देश दिया। अधिक शराब पीने वाले गांवों को चिन्हित कर नजर रखने को कहा।


जिलाधिकारी ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन परम्परागत के अलावा अन्य किसी स्थान पर नहीं कराया जाएगा। जुलूस आयोजन समितियों के साथ बैठक कर निकलने वाले जुलूस का चिन्हांकन पहले से कर लें ।


उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को होली पर्व पर अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चला कर कार्यवाही की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ ही साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्रियों में मिलावट को रोकने के लिए नियम के तहत छापेमारी करने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने सात मार्च से 11 मार्च तक बिजली व्यवस्था,सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, सीआरओ हरी शंकर,एडीएम प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरू प्रसाद, एसपी ग्रामीण एनपी सिंह, होमगार्ड कमाण्डेन्ट डीएन सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक इलामारन, सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


एडीजी भी होली पर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर गए


आजमगढ़। निज संवाददाता


अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन बृज भूषण ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में होली पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को होली पर की गई तैयारी की जानकारी लेते हुए हर स्तर से सतर्क रहने का निर्देश दिया। संवेदनशील गावों में विशेष पर नजर रखने का निर्देश दिया।


समीक्षा बैठक से पूर्व पत्रकारों से बात-चीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं को देखते हुए संवदेनशील गांवों में थाने के एसओ से लेकर बड़े अधिकारी भी जाएंगे। वहां के लोगों से बात कर शांतिकमेटी गठित करेंगे। जुलसू के रास्ते का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेंगे।


जिले में पिछले दिनों हुई बड़ी घटनाओं का अब तक खुलासा न होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो केस का खुलासा अभी किया जाना बाकी है। बरदह क्षेत्र में सराफा व्यवसायी के यहां हुई लूट और शहर के एक कंपनी में हुई लूट के संबंध में बड़े गैंग का पता चल गया है। इन गैंगों पर पुलिस काम कर रही है। उनकी भाषा में ही पुलिस शीघ्र जवाब देगी। लालगंज में दुल्हा हत्याकांड में भी शीघ्र हत्यारोपी गिरफ्तार हो जाएगा।


एडीजी ने होली पर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का निर्देश दिया। वैध शराब की बिक्री निर्धारित समय पर ही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को गांव-गांव में ग्रामीणों के साथ मीटिंग कर शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए दिशा-निर्देश दिया।


इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चंद्र दूबे,पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही सभी अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। लालगंज संवाददाता के अनुसार देर शाम एडीजी देवगांव कोतवाली पहुुंच गए, वहां पहुंच कर कोतवाली में जरूरी रजिस्‍टर देखकर कोतवाल से सवालात पूछे। उन्‍हेांने मौजूद पुलिस्‍कर्मियों से होली पर हाई अलर्ट रहने के निर्देश दिए।


होली पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें


आजमगढ़ । जिला अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि होली पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए होली के पर्व पर नौ मार्च रात 10 बजे से 10 मार्च को होली के दिन शाम पांच बजे तक सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, ्प्रिरट, भांग एवं ताड़ी की थोक व फुटकर की दुकानें बन्द रखने का निर्देश दिया। बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।


होली पर अवैध शराब बेचने वालों पर ही होगी सख्त कार्यवाही


लाटघाट । रौनापार थाना परिसर में बुधवार को एसडीएम सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। एसडीएम ने होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की लोगों से अपील की। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अवैध शराब की बिक्री करने वालों को सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर ने कहा कि कि प्रशासन हर तरह से मुस्तैद है । चाह कर भी अराजकतत्व गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे । किसी भी अप्रिय घटना में लिप्त लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रौनापार राजकुमार सिंह , चंद्रशेखर यादव ,सोमनाथ ग्राम प्रधान ,तहसीम सेख ग्राम प्रधान ,कलीम ग्राम प्रधान, रामजीत ,जगत नारायण गोड़, शिव कुमार मौर्या, संतोष पटेल ,वीरेंद्र पटेल ,आशीष गुप्ता ,अजहरुद्दीन ,सुफियान ,फैयाज अहमद ,आमीन बंजारा ,नोमान ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।


होली से पहले ही मिलेगा कोटे का राशन


आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय, जिला पर्यावरण समिति, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की समीक्षा की। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिया कि होली के पहले सभी गांवों में राशन का वितरण करा लें, जिससे कि होली के त्योहार मनाने मे किसी भी गरीब परिवार को खाद्यान्न से संबंधी कोई समस्या न हो। उन्होंने पेट्रोल पम्पों एवं गैस एजेन्सियों की जाच हेतु कमेटी बनाने के लिए एडीएम वित्त राजस्व को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नरौली चौराहे से बंधे बाईपास पर हुए अतिक्रमण पर सचिव एडीए, पीडब्ल्यूडी, एसडीएम सदर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई की कमेटी बनाकर जांच कराने के साथ ही अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।














  •  

  •