रंगभरी एकादशीः बाबा विश्वनाथ की पालकी पर उड़ेगा मथुरा का गुलाल, जानिये मुहूर्त

रंगभरी एकादशीः बाबा विश्वनाथ की पालकी पर उड़ेगा मथुरा का गुलाल, जानिये मुहूर्त


भगवान शिव के गौने के अवसर पर रंगभरी एकादशी के दिन महंत आवास से बाबा दरबार तक मथुरा की खास गुलाल उड़ेगी। गुलाब के फूलों से खासतौर पर तैयार की जाने वाली गुलाल मथुरा से लाने के लिए शिव भक्तों की टीम शुक्रवार को रवाना हो गई। टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर होने वाले गौना महोत्सव में बाबा की पालकी उठने से पूर्व बाबा की रजत प्रतिमा का झांकी दर्शन होगा। 


काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी ने बताया कि बाबा के गौना के लिए 151 किलो गुलाब का अबीर खासतौर से मंगाया गया है। इससे पहले बाबा की पालकी पर उड़ाने के लिए 51 किलो अबीर मंगाया जाता था। विगत 356 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है जब बाबा की पालकी को मंदिर तक पहुंचाने के लिए पहले की तुलना में कहीं अधिक दूरी तय करनी होगी। मंदिर और महंत आवास आमने-सामने होने के कारण मात्र 25 से 30 कदम चलना होता था।


इस बार टेढ़ीनीम से साक्षी विनायक, कोतलवालपुरा, ढुंढिराज गणेश, अन्नपूर्णा मंदिर होते हुए बाबा की पालकी मुख्य द्वार से विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करेगी। यह दूरी कम से कम साढ़े चार सौ मीटर होगी। ऐसे में इस वर्ष 151 किलो अबीर मंगाया जा रहा है। इस अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक अनुष्ठान शिवांजलि के कार्यक्रम प्रबंधक संजीवरत्न मिश्र के अनुसार इस वर्ष भगवान शंकर और माता पार्वती की रजत प्रतिमा के ठीक सामने सांस्कृतिक अनुष्ठान के लिए मंच तैयार कराया जा रहा है। मंच निर्माण के लिए नवनिर्मित हॉल को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।


दोपहर में होगी सप्तऋषि आरती
रंगभरी एकादशी के विशिष्ट अनुष्ठानों के कारण पांच मार्च को सप्तऋषि आरती सायं सात बजे की जगह अपराह्न तीन बजे से होगी। रात्रि साढ़े नौ बजे की भोग आरती सायं पांच बजे होगी।
रंगभरी का आयोजन एक नजर में
प्रात: 03:30 से 04:30 तक स्नान व पूजन 
प्रात: 04:30 से 06:00 तक 11 ब्राह्मण करेंगे अभिषेक
प्रात: 06:30 से 08 :30 तक मातृका पूजन 
प्रात: 08 :30 बजे विशेष राजसी शृंगार आरंभ
पूर्वाह्न: 11:00 बजे भोग आरती 
पूर्वाह्न : 11:30 बजे महंत आवास में पालकी दर्शन 
मध्याह्न : 12:00 बजे से सांस्कृतिक अनुष्ठान
सायं : 04:45 बजे टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से मंदिर के लिए पालकी प्रस्थान


11 प्रकार के मिष्ठान का लगेगा भोग 
रंगभरी एकादशी पर बाबा को 11 प्रकार के मिष्ठान का भोग लगेगा। उनकी ठाट-बाट के साथ गौना की रस्म पूरी की जाएगी। बाबा को प्रिय ठंडई भोग लगेगा। इसके अलावा पीला पेड़ा, अनारदाना, मलाई, गिलौरी, मेवा, काजू, किशमिश,  खीरमोहन, गुझिया चढ़ाया जाएगा। मौसमी फल का भी भोग लगेगा। इसमें सेब,अनार, अंगूर, केला आदि रहेगा।